15 दिन में रीट की विज्ञप्ति, पहले चरण में 15000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी

अजमेर/जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आगामी एक पखवाड़े में अध्यापक पात्रता एवं भर्ती परीक्षा (रीट) की विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। राज्य सरकार रीट के आधार पर प्रथम चरण में 15 हजार शिक्षकों की भर्ती करेगी। बोर्ड आगामी सत्र के लिए कक्षा 9 एवं 11 की नई पाठ्य पुस्तकों का ड्राफ्ट भी अक्टूबर तक शिक्षा विभाग को सौंप देगा।
यह जानकारी शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अफसरों के साथ आयोजित बैठक के बाद दी। देवनानी ने आश्वस्त किया कि राजस्थान पाठ्य पुस्तक मंडल ड्राफ्ट के आधार पर नई पुस्तकें छपवाकर सत्र की शुरुआत के साथ ही विद्यार्थियों को उपलब्ध कराएगा।

देवनानी ने गुरुवार को बोर्ड अध्यक्ष प्रो. बीएल चौधरी एवं सचिव मेघना चौधरी के साथ रीट एवं अन्य महत्वपूर्ण मामलों पर बैठक ली। राज्य सरकार पहले चरण में 15 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती करेगी। हालांकि देवनानी 

Post a Comment

और नया पुराने