सपा विधायक की करतूत: पीड़ित मीडियाकर्मी व गवाहों के विरुद्ध दर्ज करा दिया लूट व डकैती का मुकदमा

औरैया जिले - के चैनेल वन से जुड़े रिपोर्टर आशीष कुशवाहा ने शनिवार को सायं हमें ईमेल कर जानकारी दी कि कुछ दबंग लोगो ने घर में घुसकर पुरे परिवार को पीटा और साथ ही गर्भवती पत्नी को इतना पीटा गया कि उसकी हालत नाजुक होने के साथ-साथ गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गयी। मीडिया के दबाव में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन आरोपियों की गिरफ़्तारी नही की जा रही उल्टे सपा बिधायक के दबाब में वादी मुकदमा और गवाह के विरुद्ध लूट व डकैती जैसी संगीन धाराओ में केस दर्ज किया गया है। हमलावरों की गिरफ्तारी न होने से व वादी मुकदमा व गवाह के विरुद्ध रपट कायम होने से औरैया जिले के इलेक्ट्रानिक चैनलों से जुड़े मीडियाकर्मियो में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है कभी भी मीडियाकर्मी सड़क पर उतर सकते है। आशीष द्वारा भेजे गए ईमेल है इस प्रकार-सर मै आशीष कुशवाहा पुत्र श्री राजाराम कुशवाहा जो की औरैया में एक TV चैनल (चैनल वन ) का रिपोर्टर है और औरैया के एक क़स्बा कंचौसी बाजार महिपलपुरवा थाना दिबियापुर जिला औरैया का निवासी हूँ २4-08 को मेरे यहाँ पर कुछ लोकल के लोग आए और मेरे घर वालो से मार पीट कर दी उसी मार पीट में मेरी गर्भवती पत्नी आरती देवी को भी मारा और गिरा कर उस के पेट में लाते मारी जिससे उसकी हालत बिगड़ गई इसकी सूचना मेने दिबियापुर थाने में दी पर थाना इंचार्ज ने हमसे कहा की पहले अपनी पत्नी का इलाज कराओ जब यह जानकारी मेने पुलिस अधीक्षक औरैया को दी तो उन्होंने भी कहा की जाँच करेंगे मेरी पत्नी की हालत बिगडती जा रही थी इसी कारण मेने 102 एम्बुलेंस को काल की उससे लेकर अपनी पत्नी को सरकारी समुदायक केंद्र दिबियापुर पंहुचा वहा पर मेरी पत्नी को मृत बच्चा पैदा हुआ जब यह सूचना थाना दिबियापुर को दी तो प्रार्थना पत्र लेकर कारवाही का अस्वासन दिया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही और हमें घर जाने को कहा पर मुझे चौथे दिन पता चला की उसी आरोपी ने मेरे ऊपर लूट का मुकदमा दर्ज करा दिया है जब मेने जानकारी की की यह मेरे ऊपर मुकदमा केसे लिख गया और मेरा मुकदमा क्यों नहीं दर्ज हुआ तो पता चला की आरोपियों के रिश्तेदार सपा के विधूना विधायक प्रमोद गुप्ता उर्फ़ एल०एस० है उन्ही के कहने से हमारे ऊपर लूट लिखी गई है और तुम्हारा मुकदमा दर्ज नहीं होगा जब यह जानकारी पुलिस अधीक्षक औरैया को दी तो उन्होंने भी प्रार्थना पत्र लेकर मामले को जाँच के लिए लिख दिया मेने कई आलाधिकारीयो से गुहार लगाई पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई F.I.R.दर्ज की पर अभी तक कोई कारवाही नहीं की आरोपी खुले आम घूम रहे है और आज दिन मुझे व मेरे गवाहों को जान से मारने की धमकी देते है और मुकदमा वापस लेने का दवाव बनाते है पर पुलिस को सूचना देने पर कोई कारवाही नहीं होती है आज रात को मेरे जवाह पंकज भदौरिया जो की सपा का समर्थक है उस के ऊपर थाना मंगलपुर कानपुर देहात में डकैती का मुकदमा दर्ज करा दिया आब मुझे सपा सरकार में अपनी जान का खतरा नजर आ रहा है मे आप सब के माध्यम से सपा के मुखिया व मुख्यमंत्री अखलेश जी को बताना चाहता हु की अगर मुझे कुछ भी होता है तो सपा व सपा के विधूना विधायक प्रमोद गुप्ता उर्फ़ एल०एस० व औरैया पुलिस उसके जिम्मेदार होंगे सरकार से प्रार्थना है की मुझे न्याय दिलाये क्योकि पुलिस विधयक जी के दवाव में FIR.को स्पंज करने में लगी है। (कॉपीराइट आईसीएन के अधीन)

Post a Comment

और नया पुराने