बिना फार्मासिस्ट चल रहे मेडिकल स्टोरों का विरोध

जोधपुर।फार्मासिस्ट जागृति संस्थान की ओर से प्रदेश स्तरीय संकल्प यात्रा बुधवार को जोधपुर पहुंची। यात्रा में प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों ने फार्मेसी एक्ट की सख्ती से पालना करने को लेकर जिला कलक्टर, एडीसी व सीएमएचओ को पत्र सौंप चर्चा की। जिलाध्यक्ष नवीन शर्मा ने बताया कि फार्मेसी एक्ट (1948 औषधि प्रसाधन अधिनियम 1940 एवं नियम 1945 के तहत दवा का वितरण एवं भंडारण रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट ही करने) एक हजार रूपए जुर्माना व 6 माह की कैद का प्रावधान की बात याद दिलाई। जिले में अधिकांश मेडिकल स्टोर बगैर फार्मासिस्ट के चल रहे हैं। जो अपना लाइसेंस 15 सौ से 2 हजार में किराया पर दे रहे हैं। जिनसे आमजन की सेहत से खिलवाड़ हो रहा है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश, शिवकरण मील व दिनेश धाबाई मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने