राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी

जयपुर। राजस्थान में मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटों में पूर्वी भाग के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की चेतावनी दी हैं।

विभाग के अनुसार इसके अलावा इस दौरान राज्य के पूर्वी हिस्से के कई तथा पश्चिम भाग के कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना हैं। राज्य में सोमवार को कोटा में 22.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

इसी तरह चित्तौड़गढ़ में चार तथा उदयपुर के डबोक क्षेत्र में 0.2 मिलीमीटर बरसात हुई। पिछले चौबीस घंटों में राज्य के वल्लभनगर में 60, सज्जनगढ़ में 50, अर्थुना, सल्लोपत, दागोद एवं मंडाना में 40, उदयपुर हवाई अड्डा क्षेत्र, दानपुर, चित्तौड़गढ, सागवाडा, अंता, कुशालगढ़ तथा अन्य कई जगहों पर 30 मिलीमीटर बारिश हुई।

Post a Comment

और नया पुराने