बाड़मेर। पाक का नया हथकंडा, फोन से की जासूसी

बाड़मेर। (पप्पू कुमार ब्रीजवाल): पाकिस्तान देश के सरहदी इलाकों में जासूसी के नए-नए तरीके इजाद कर रहा है और सेना के साथ देश के बारे में जानकारी जुटाने की जुगत में लगा रहता है। पुलिस ने ऐसे ही एक फर्जी कॉल सेंटर का पता लगाया है जो सीमापार से चलाया जा रहा था।
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने पाकिस्तान के बहावलपुर में कॉल सेंटर बनाया है। जहां से 24 घंटे सरहदी इलाकों में फोन किया जाता है और फोन करने वाला अपने को आला अधिकारी बताकर अहम जानकारियां जुटाता है।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है बाड़मेर में, जहां वन संरक्षक अधिकारी लक्ष्मणलाल के पास एक कॉल आया। जिसमें फोन करने वाले ने अपने को दिल्ली के आर्मी हेड क्वार्टर से जुड़ा हुआ बताया और लक्ष्मणलाल से आर्मी से जुड़ी कई अहम जानकारियां मांगी। बाद में जब लक्ष्मणलाल ने उस नंबर में कॉल बैक किया, तो पता चला कि वो नंबर पाकिस्तान का है।
खबर सामने आने के बाद पुलिस चौकन्ना हो गई है। SP ने अफसरों और आम लोगों से अपील की है कि अनजान नंबर वाले कॉल को अटेंड ना करे।

Post a Comment

और नया पुराने