बाड़मेर। पहली बार फोटोयुक्त मतदाता सूची

बाड़मेर। नगर निकाय चुनाव में भी विधानसभा-लोकसभा चुनाव की तर्ज पर फोटोयुक्त मतदाता सूचियां होंगी। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता को जारी पहचान-पत्र का फोटो इस सूची में होगा। अब तक इन सूचियों में मतदाता का फोटो नहीं होता था। चुनाव में फर्जी मतदान को रोकने के लिए ऎसा किया गया है। नवम्बर में राज्य के 54 नगर निकायों में होने वाले चुनाव की मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन शनिवार को किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने इसकी तैयारी पूरी कर ली हैं। फर्जी मतदान रोकने में सहायक नगर पालिका, परिषद और निगम के चुनाव में अब तक मतदाता सूचियां बिना फोटो के ही तैयार होती थी। उसके आधार पर जिनके नाम सूची में है, उसको भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी मतदाता पहचान-पत्र और अन्य परिचय-पत्रों से मिलान कर मतदान करने दिया जाता था। ऎसे में कई राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों की ओर से फर्जी मतदान की आशंका जताई जाती थी। इस बार राज्य निर्वाचन आयोग ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव की अद्यतन मतदाता सूची के आधार पर ही शहरी क्षेत्र में सूचियां तैयार कराने का निर्णय किया। ऎसी होगी मतदाता सूचीशनिवार को जारी होने वाली मतदाता सूची के मुख्य पृष्ठ पर संबंधित वार्ड के भाग संख्या का विवरण और दूसरे पृष्ठ पर नजरी नक्शा होगा। विधानसभा के भाग संख्या के आधार पर इस सूची के एक पृष्ठ पर 30 और दोनों तरफ 60 मतदाताओं की फोटोयुक्त प्रविष्टि होगी। 1 जनवरी 2014 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले सभी मतदाताओं का नाम इस सूची में सम्मिलित होगा। बीएलओ बैठेंगे केंद्र परमतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के साथ ही नाम जुड़वाने व हटाने के लिए आपत्ति और संशोधन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। संबंधित भाग का बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) 13, 14 व 21 सितम्बर को सुबह 9 से शाम 6 बजे तक मतदान केंद्र पर बैठकर यह प्रक्रिया पूरी करेगा। बीएलओ संबंधित आवेदक को यहीं पर निशुल्क फॉर्म वितरित करेगा। फॉर्म के साथ आवेदक को प्रमाण-पत्रों की प्रतिलिपि संलग्न करनी होगी। यहां होने है नवम्बर में चुनावराज्य के 54 स्थानीय नगर निकाय में नवम्बर में चुनाव प्रस्तावित है। इनमें 8 नवगठित निकाय भी शामिल है। इसके अनुसार पुष्कर, ब्यावर, अलवर, भिवाड़ी, किशनगढ़बास, बांसवाड़ा, गढ़ीपरतापुर, बाड़मेर, बालोतरा, बीकानेर, छबड़ा, मांगरोल, भरतपुर, हिंडौली, चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा, रावतभाटा, चूरू, राजगढ़, महुवा, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, भीनमाल, जयपुर, बस्सी, झुंझुनू, पिलानी, बिसाऊ, जोधपुर, फलौदी, भोपालगढ़, कोटा, सांगोद, कैथून, ईटावा, डीडवाना, मकराना, डेगाना, पाली, सुमेरपुर, नाथद्वारा, आमेट, सीकर, नीमकाथाना, श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, सिरोही, माउंट आबू, शिवगंज, पिंडवाड़ा, टोंक, उदयपुर और कानोड़ के नगर निकायों में चुनाव होने है। 

Post a Comment

और नया पुराने