आदिवासियों के बीच पहुंचीं राजे

आपके द्वार कार्यक्रम के तहत
उदयपुर संभाग में रोजाना बड़ी संख्या में जन
शिकायतें मिल रही हैं और मुख्यमंत्री सहित
अन्य मंत्री और विभिन्न विभागों के प्रमुख
शासन सचिव इनके निराकरण में
तत्परता दिखा रहे हैं। मेवाड़ के कई
सुदूरवर्ती अंचल ऐसे भी हैं जिनकी सुध लेने के
लिए बरसों बाद मंत्रियों एवं
सरकारी कारिंदों के पहुंचने से बड़ी संख्या में
क्षेत्रवासी इनको अपनी
पीड़ा सुनाने को जनसुनवाई स्थलों पर पहुंच रहे
हैं। आज मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अभियान के
तहत डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा के दौरे पर रहेंगी।
वे यहां ऊर्जा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के
साथ खेल स्टेडियम में जनता के अभाव-
अभियोग सुनेंगी और छात्राओं
को स्कूटी वितरण भी करेंगी।
आदिवासी बाहुल्य और बरसों से मूलभूत
सुविधाओं से वंचित इस क्षेत्र में मुख्यमंत्री के
दौरे को लेकर क्षेत्रवासियों में जबरदस्त उत्साह
है। जनसुनवाई के बाद मुख्यमंत्री दोपहर करीब
ढाई बजे बांसवाड़ा के लिए
रवाना हो जाएंगी। सागवाड़ा पंचायत
समिति क्षेत्र की 26 ग्राम पंचायतों में आज
जनसुनवाई कार्यक्रम हो रहा है। उधर उदयपुर
संभाग के राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ पंचायत
समिति क्षेत्र में शिक्षा मंत्री कालीचरण
सर्राफ और आमेट पंचायत समिति क्षेत्र में
जनजातीय विकास मंत्री नंदलाल मीणा जन
अभाव सुनेंगे। जबकि प्रमुख़ शासन सचिव श्रीमत
पांडेय रेलमगरा पंचायत समिति क्षेत्र और प्रमुख
शासन सचिव दीपक उप्रेती भीम पंचायत
समिति के ग्रामीण इलाकों के दौरे पर रहेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने