धोरीमन्ना में निशुल्क नेत्र जांच शिविरआज


बाड़मेर। स्व.श्रीमती मोहनी देवी की पुण्य स्मृति में मेवाराम बोहरा एवं मिठड़िया बोहरा परिवार बाड़मेर वालो की ओर से महावीर इंटरनेशनल केन्द्र धोरीमन्ना के संयुक्त तत्वाधान में नेत्र ज्योति जांच शिविर मंगलवार को धोरीमन्ना में आयोजित होगा। महावीर इंटरनेशनल जोन के अध्यक्ष गौतम डूंगरवाल एवं सचिव बाबूलाल संकलेचा द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। इस दौरान नवगठित कार्यकारिणी का शपथ-ग्रहण समारोह भी आयोजित होगा महावीर इंटरनेशनल केन्द्र सचिव ललित संकलेचा ने बताया कि आदर्श विद्या मंदिर, धोरीमन्ना, राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय धोरीमन्ना, राजकीय सीनियर बालिका विद्यालय एवं मरूधर विद्यालय में आयोजित किया जायेगा। नेत्र जांच शिविर में विद्यार्थियों की आंखों की जांच एवं जांच किए जाने के बाद जांच अनुसार विद्यार्थियों को चश्मे स्व. श्रीमती मोहनी देवी प|ी मेवाराम बोहरा परिवार की ओर से निशुल्क वितरित किये जाएंगे सचिव बाबूलाल संकलेचा ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल एपेक्स द्वारा विद्यार्थियों के नेत्रों की जांच को राष्ट्रीय मिशन के रूप में लिया गया है जोन द्वारा जुलाई अगस्त माह में दस हजार विद्यार्थियों की नेत्रों की जांच की जायेगी। अब तक 1300 विद्यार्थियों की जांच की जा चुकी हैं। 

Post a Comment

और नया पुराने