टेट खत्म होने के बाद नया प्रावधान, ग्रेड थर्ड टीचर भर्ती में जुड़ेंगे रीट के 60% अंक

जयपुर. प्रदेश में ग्रेड थर्ड टीचरों की भर्ती के
लिए अब राजस्थान अध्यापक
पात्रता परीक्षा (आरटैट) की जगह रिक्रूटमेंट-
कम-एलिजिबिलिटी एक्जाम फॉर टीचर्स
(आरईईटी) होगी। इस परीक्षा में कई नए
प्रावधान किए गए हैं। नई प्रणाली के तहत
अभ्यर्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा के
साथ ही एजुकेशन के समय हासिल किए गए
अंकों पर भी नंबर मिलेंगे।
स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव नरेश पाल
गंगवार ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत
जिला परिषद स्तर पर होने
वाली परीक्षा अब नहीं होगी। राज्य
सरकार केवल आरईईटी का आयोजन कराएगी।
अभ्यर्थियों द्वारा दी गई वरीयता के आधार
पर उन्हें विभिन्न जिलों में
नियुक्तियां दी जाएंगी। जहां तक
योग्यता के मानकों की बात है तो इनमें कोई
बदलाव नहीं किया गया है। ग्रेड थर्ड
टीचरों की भर्ती के मामले में अब तक लेवल-1
यानी कक्षा पांच तक के टीचरों के लिए
हायर सेकेंडरी के साथ बीएसटीसी व लेवल-2
यानी कक्षा 6 से 8 तक के टीचरों के लिए
ग्रेजुएशन के साथ बीएड
की योग्यता का मानक रहा है।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को वित्त
वर्ष 2014-15 का बजट पेश करते हुए ग्रेड थर्ड
टीचरों की भर्ती के लिए नई
प्रक्रिया की घोषणा की थी।
रीट में ये प्रावधान
> 60% अंक आरईईटी के जुड़ेंगे
> 40 फीसदी अंक हायर सैकंडरी, ग्रेजुएशन,
बीएसटीसी व बीएड के
> जिला परिषद स्तर पर होने
वाली परीक्षा अब नहीं होगी।

Post a Comment

और नया पुराने