पूर्व मंत्री अमीन खां ने कहा, "कांग्रेस निकम्मी पार्टी"

बाड़मेर। विधानसभा और लोकसभा चुनावों में
कांग्रेस की हार के कारण और पंचायती राज
चुनावों के लिए जोश भरने के लिए हुई बैठक में
पूर्व मंत्री अमीनखां ने
पार्टी विरोधी गतिविधि चलाने वाले
लोगों पर कार्रवाई नहीं करने पर
पार्टी को ही निकम्मा बता दिया। सफेद
आकड़ा परिसर में मंगलवार को हुई बैठक में अमीन
ने पर्यवेक्षक व पूर्व विधायक प्रताप सिंह
खाचरियावास
को कहा कि आपकी चलती भी है या यूं ही आ
गए...।
अमीन ने कहा, कर्नल सोनाराम के साथ साठ
प्रतिशत कांग्रेस के लोग चले गए। ऎसे में जब
कांग्रेस प्रत्याशी हरीश
चौधरी को उनकी जाति के ही वोट
नहीं मिलने थे तो उन्हें चुनाव
नहीं लड़ना चाहिए।

अमीन यहां पर
भी नहीं रूके उन्होंने कहा कि जिन साठ
प्रतिशत लोगों ने कांग्रेस का साथ
नहीं दिया, वो कचरा हैं। ऎसे कचरे को कांग्रेस
से उठाकर बाहर फेंक दिया जाए।
अमीन के एक जाति विशेष के विरोध में बोलने
पर बैठक में लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया,
जब खाचरियावास ने समझाइश
की तो जिला प्रमुख मदनकौर ने माइक हाथ में
लेते हुए कहा कि अमीन खां इस बात को स्पष्ट
करें कि उन्होंने कचरा किसे कहा? एक अन्य
कार्यकर्ता ने अमीन खां को माफी मांगने के
लिए कहा। इस पर अमीन समर्थक खड़े हो गए और
तनाव की स्थिति बन गई।

Post a Comment

और नया पुराने