बाड़मेर। सांसद ने की मंडोर एक्सप्रेस को बाड़मेर तक बढ़ाने की मांग

                           न ट्रेनों के बाड़मेर तक करने की सिफारिश

चौधरी ने कहा कि बांद्रा-अहमदाबाद जोधपुर सूर्य नगरी एक्सप्रेस को मालाणी एक्सप्रेस की तरह बाड़मेर तक बढ़ाया जाए, मंडोर एक्सप्रेस को बाड़मेर तक करने, जोधपुर-समदड़ी-भीलड़ी मार्ग यात्रियों के दबाव को देखते हुए साधारण सवारी गाड़ी एवं एक्सप्रेस प्रतिदिन चलाई जाए। गाड़ी संख्या 6125 चेन्नई-जोधपुर को सप्ताह में तीन दिन करने, चेन्नई-अहमदाबाद नवजीवन एक्सप्रेस को अजमेर तक बढ़ाने के लिए प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भिजवाने का आग्रह किया। सांसद ने कहा कि इन गाडिय़ों के संचालन से सरहदी क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी। मालाणी एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच बढ़ाने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि बाड़मेर, बालोतरा, समदड़ी, पाली, जोधपुर जैसे औद्योगिक नगरीय क्षेत्रों को जोडऩे वाली एक्सप्रेस गाड़ी में एक मात्र साधारण डिब्बा लगाना न्यायोचित नहीं है। दो साधारण डिब्बे लगाए जाए ताकि यात्रियों को असुविधा नहीं हो।रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के ठहराव, पेयजल, साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाओं को भी बढ़ाने की सिफारिश की।

: बाड़मेर . सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी जोधपुर में मंडल रेलवे प्रबंधक राजीव शर्मा से मुलाकात कर रेलवे व्यवस्था में सुधार करने का आग्रह किया।


Post a Comment

और नया पुराने