पुलिस भर्ती परीक्षा कल, 116 केंद्रों पर बैठेंगे 37,944 अभ्यर्थि


बाड़मेर।  पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान की ओर से 1 जून को बाड़मेर जिले के 116 केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा 2013 का आयोजन होगा। इस भर्ती परीक्षा के लिए 37 हजार 944 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। वहीं परीक्षा का आयोजन बाड़मेर, बालोतरा, सिवाना व पचपदरा क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर होगा। परीक्षा केंद्रों पर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त रहेंगे। पुलिस भर्ती परीक्षा रविवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय सहित बालोतरा, पचपदरा व सिवाना क्षेत्र के 116 परीक्षा केंद्रों पर होगी। जिसमें 58 निजी व 58 सरकारी स्कूलों को शामिल किया गया है। परीक्षा का आयोजन सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक होगा। इसके लिए प्रशासन की ओर से कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए है। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के लिहाज से व्यापक पुलिस जाब्ता लगाया जाएगा।परीक्षा केंद्रों की जांच के लिए 20 उडऩदस्ते गठित किए गए है। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल, ब्लू टूथ, केलकुलेटर सहित अन्य सामग्री प्रतिबंधित है। वहीं परीक्षा केंद्र पर जांच के दौरान नकल करते पाए जाने पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। ये पहचान पत्र साथ लावें: परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से पहले अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लें कि उसके पास पहचान व प्रवेश पत्र है या नहीं। अगर नहीं है तो उसे परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जिससे उसे परीक्षा से वंचित भी रहना पड़ सकता है।सुरक्षा व्यवस्था: परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के लिहाज से व्यापक पुलिस जाब्ता रहेगा ! बाड़मेर शहर के चार स्थान अहिंसा सर्किल, विवेकानंद चौराहा, सिणधरी चौराहा, चौहटन चौराहे पर पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा।

Post a Comment

और नया पुराने