मोदी मंत्रीमंडल का होगा विस्तार, अगला रक्षा मंत्री राजस्थान से!


जयपुर। नरेंद्र मोदी के देश की सत्ता संभालने के बाद हुए मंत्रालयों के वितरण पर उठ रहे सवालों पर जल्द ही विराम लगने वाला है। मंत्रालय वितरण पर बीजेपी में चल रही रार को बंद करने के लिए कुछ नए चेहरों को भी मौका दिए जाने की अटकलें जोर पकड़ने लगी हैं।बताते चलें कि वर्तमान में रक्षा मंत्रालय का जिम्मा वित्त मंत्री अरूण जेटली के ही कंधों पर है। बीते मंगलवार को उन्होंने कहा कि आने वाले सप्ताह या उसके अगले सप्ताह में पूर्णकालिक रक्षा मंत्री की घोषणा कर दी जाएगी।सूत्रों के मुताबिक 15 जून से पहले कैबिनेट का विस्तार कर दिया जाएगा। कैबिनेट के विस्तार में 25 मंत्री बढ़ाए जा सकते हैं।सूत्रों की माने तो यह तय है कि मंत्री के रूप में नए चेहरे राजस्थान से ज्यादा हो सकते हैं। यह भी हो सकता है कि देश का नया रक्षा मंत्री राजस्थान से ही हो।रक्षा मंत्रालय राजस्थान से जीते किसी सांसद को मिलने के पीछे वजह यह मानी जा रही है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राजस्थान की हर सीट पर जीत दर्ज की थी।लेकिन, इस शानदार जीत के बावजूद मंत्री परिषद में राजस्थान के एक ही सांसद को जगह मिल सकी। सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय के गठन के बाद से राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे नाराज चल रही हैं।कुछ इसी तरह हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया लेकिन मंत्री परिषद में यहां से भी कोई जीता सांसद नहीं पहुंच सका। इसी क्रम में शिवसेना भी मंत्रालयों के वितरण से नाराज चल रही है।मंत्री परिषद में शिवसेना के मात्र एक सांसद अनंत गीते का नाम शामिल किया गया। गीते ने मंत्रालय का पदभार लेने से मना कर दिया था। ऎसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि शिवसेना के खाते में भी मंत्रालय बढ़ सकते हैं।अब सवाल उठने लगा है कि मोदी के न्यूनतम सरकार बेहतर शासन की कथनी का क्या होगा?

Post a Comment

और नया पुराने