समदड़ी। बेमियादी धरना पांचवें दिन भी जारी

समदड़ी। गलाराम भील चिरडिया हत्याकांड के आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार करने सहित अन्य मांगों को लेकर भील समाज संघर्ष समिति की ओर से पुलिस थाने के समीप दिया जा रहा बेमियादी धरना शुक्रवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। धरने में आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में भील समाज के लोगों ने भाग लिया। समिति के तत्वावधान में जारी धरने में शुक्रवार को जबराराम देवलियाली, बिंजाराम पाबूपुरा, वागाराम करमावास, पारसमल, सोहनलाल रानीदेशीपुरा, गीगाराम पातों का बाड़ा, मदनराज, भैराराम, मालाराम, रामलाल सहित बड़ी संख्या में भील समाज के लोगों ने भाग लिया। समिति के संयोजक सांवलराम भील के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। जिसमें सभी आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार करने, मृतक को शहीद का दर्जा देने, पीडित परिवार को दस लाख रूपए की आर्थिक सहायता, एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, गांव चिरडिया में पुलिस चौकी स्थापित करने आदि की मांग की। उन्होंने कहा कि आरोपित पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। जिससे भील समाज में भारी रोष है।शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार करने के साथ वाजिब मांगें नहीं मानी गई तो समाज की ओर से आंदोलन तेज किया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने