पार्टी का निर्णय शिरोधार्य : गहलोत

जोधपुर।कांग्रेस के पैनल में वैभव गहलोत का नाम था, लेकिन हाईकमान ने जो फैसला किया है, वह शिरोधार्य है। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार सुबह यहां रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।


उन्होंने कहा कि केवल किसी का बेटा या भतीजा होना योग्यता नहीं होती है, लेकिन वैभव ने भ्ौरोसिंह शेखावत के कार्यकाल में जयपुर में हुए लाठीचार्ज के समय लाठियां खाई थीं। निजी दौरे पर जोधपुर आए गहलोत ने कहा कि जनता ने विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा सरकार को देखा है और चुनाव में जनता ही खुद जवाब देगी और देश व प्रदेश में कांग्रेस जीतेगी।

कर्नल पर कुछ नहीं कहना

गहलोत ने कर्नल सोनाराम के भाजपा में जाने के प्रश्न पर कहा, मैं उनके बारे में अगर कुछ कहूंगा तो पूर्वाग्रह समझा जाएगा। हां, इतना जरूर कहूंगा कि जो दल बदलते हैं,जनता उन्हें जानती है, जो अपनी पार्टी के नहीं हुए, वे जनता का भला क्या कर सकेंगे। उनका फैसला जनता पर छोड़ दें।

गलती सुधारेंगे

गहलोत ने शाम को जोधपुर शहर जिला कांगे्रस कमेटी कार्यालय में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि पिछले कार्यकाल में हमसे कोई गलती हुई होगी, जो हार गए, अब गलती सुधारेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने