बोर्ड की बेवसाइट से जानिए अपना रोल नंबर

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं दे रहे विद्यार्थी अपना रोल नम्बर अब सीधे बोर्ड की वेबसाइट पर जान सकते हैं। बोर्ड ने सभी परीक्षार्थियों के रोल नम्बर अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन कर दिए हैं। 
बोर्ड के सचिव अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि परीक्षार्थी को अपना रोल नम्बर जानने के लिए बोर्ड की वेबसाईट पर "रोल नम्बर (एक्जाम-2014)" के लिंक पर परीक्षा का चयन करना होगा। इसमें जिला, स्वयं का नाम और माता-पिता का नाम दर्ज करना होगा। इसके बाद स्क्रीरन पर परीक्षार्थी का रोल नम्बर, परीक्षार्थी का नाम, उसके माता-पिता का नाम, परीक्षार्थी हेतु चयनित विषय की सूचना आ जाएगी।
विद्यालय कोड दर्ज कर उस विद्यालय के बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत सभी विद्यालयों के नामांक और अन्य सूचनाएं प्राप्त की जा सकती है। यदि परीक्षार्थी को अपनी जानकारी में कोई गलती नजर आती है तो नियमित परीक्षार्थी संस्था प्रधान के माध्यम से बोर्ड को सूचित कर सकता है। स्वंयपाठी परीक्षार्थी मूल प्रमाण-पत्रों के साथ सीधे बोर्ड को सूचित कर सकते है।

Post a Comment

और नया पुराने