बाड़मेर की तस्वीर बदलेगी रिफाइनरी

बाड़मेर- सांचौर बेसिन के मंगला, भाग्यम, रागेश्वरी, सरस्वती सहित अन्य ऑयल फिल्ड में तेल के भंडार है, जिससे रिफाइनरी के लिए तेल को बहार से मंगवाने की आवश्यकता नहीं रही है।
अवसर- एक लाख लोगों को रोजगार
उद्योग- 11 तरह के बायो प्रोडक्ट निकलेंगे जिससे करीब 500 उद्योगिक इकाइयां लगेगी
आय- 35,000 करोड़ सालाना ((रिफाइनरी लगने के बाद))
उम्मीद- अभी केयर्न की ओर 1.75 लाख बैरल प्रतिदिन क्रूड ऑयल का उत्पादन हो रहा है, इसे जल्द ही 3.5 लाख बीपीडी तक किया जाएगा।पेयजल परियोजना
लिफ्ट कैनाल परियोजना से शहर के साथ जिले के गांवों को भी मिलेगा पानी
उम्मेद सागर-धवा-समदड़ी व पोकरण-फलसुंड पेयजल योजना से पीने का मिलेगा
नर्मदा नहर परियोजना से गुडामालानी, धोरीमन्ना व चौहटन क्षेत्र के गांवों को जोड़ा जाएगा, पीने के साथ खेती के लिए भी पानी मिलेगा
पेयजल समस्या को दूर करने के लिए प्रत्येक घर में पानी का टांका बने
स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधरे
स्कूलों में रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति
तहसील मुख्यालय पर भी उ'च शिक्षा के लिए खुले कॉलेज
कॉलेजों में व्याख्याताओं की नियुक्ति
शिक्षण व्यवस्था को हाइटेक किया जाए, आठवीं बोर्ड फिर से लागू हो
शिक्षकों की भर्ती जिला परिषद की बजाय आरपीएससी से की जाए
बिजली में आत्म निर्भर बने बाड़मेर
राजवेस्ट व गिरल पॉवर प्लांट से बिजली की उत्पादन क्षमता बढ़े
सौर ऊर्जा संयंत्रों से बिजली का उत्पादन शुरू होगा
किसानों को 8 घंटे और घरेलू उपभोक्ता को 24 घंटा मिले बिजली
बाड़मेर में उत्पादन होने वाली बिजली बाड़मेर के लोगों को मिले
सड़क
प्रत्येक गांव को सड़क योजना से जोड़ा जाए
बाड़मेर शहर से हटे नेशनल हाइवे
रॉयल्टी का हिस्सा विकास पर खर्च हो
जिले में तेल, लिग्नाइट के अथाह भंडार से प्रतिमाह करोड़ों रुपए मिलने वाली रॉयल्टी का कुछ 10 प्रतिशत हिस्सा बाड़मेर विकास पर खर्च हो
शिक्षा, सड़क व पानी पर रॉयल्टी हिस्सा राशि खर्च तय हो
मॉडर्न सीटी के तर्ज पर बाड़मेर को मिले दर्जा

Post a Comment

और नया पुराने