ठंड से अस्त पस्त जयपुर नगरी

जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ के निकलने के बाद खुले मौसम के साथ ही सर्दी ने राजधानी सहित प्रदेश को कंपकपा दिया है। रात का पारा लुढ़कने का क्रम जारी है। शीतलहर व पाले का प्रकोप भी बढ़ गया है। जयपुर में शुक्रवार रात का तापमान 5.5 डिग्री लुढ़ककर 6.7 डिग्री रह गया। यह मौसम की सबसे सर्द रात रही। माउंट आबू में न्यूनतम तापमान -0.5, चूरू में 0.6, गंगानगर का 1.7 तथा पिलानी का 2.9 डिग्री दर्ज हुआ। लोगों ने सर्दी से बचने के लिए अलाव भी तापे।

और तीखे होंगे ठंड के तेवर

मौसम विभाग के अनुसार जयपुर में सुबह कोहरा छाए रहने के अलावा दिनभर मौसम साफ रहेगा। मौसम शुष्क रहने के कारण सर्दी के तेवर और तीखे हो सकते हैं। प्रदेश में भी कमोबेश यही हालात रहने की संभावना है।

कहां कितना गिरा और कितना रहा न्यूनतम पारा

माउंट आबू 5.5 डिग्री गिरकर माइनस 0.5
जयपुर 5.5 डिग्री गिरकर 6.7
पिलानी 4.6 डिग्री गिरकर 2.9
अजमेर 4.5 डिग्री गिरकर 7.8
चित्तौड़गढ़ 3.7 डिग्री गिरकर 7.0
(न्यूनतम पारा सेल्सियस में)

Post a Comment

और नया पुराने