सिवाना।चार वर्ष से फरार वारंटी भाऊड़ा गिरफ्तार


सिवाना। पुलिस ने गुरूवार सुबह चार वर्ष से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा के निर्देशानुसार गठित विशेष टीम में शामिल सिवाना थानाधिकारी सुमेरसिंह, बालोतरा थानाधिकारी सुखाराम विश्नोई, एएसआई शेराराम सिवाना, रावताराम बालोतरा सहित 20 सदस्यों की टीम ने गुरूवार अल सुबह मुखबिर की सूचना पर सांकरणा बेरा इलाके में दबिश दी। एनडीपीएस प्रकरणों में वांछित चल रहे फरार आरोपित प्रहलादराम उर्फ भाऊड़ा पुत्र भाखराराम विश्नोई को धर दबोचा। उसे बालोतरा न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे पांच दिन के पुलिस अभिरक्षा पर सौंपा गया। दो हजार का ईनामी तस्कर शराब-अफीम तस्कर प्रहलादराम उर्फ भाऊड़ा के खिलाफ पुलिस थाना सिवाना में जून 2014 में एनडीपीसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज है। वर्ष 2013 में बालोतरा थाना व गुड़ा ऎंदला थाने में भी एनडीपीएस एक्ट में मामले दर्ज है। आरोपित सिवाना थाने का स्थायी वारंटी है, जो चार साल से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने दो हजार रूपए का ईनाम घोषित कर रखा था। वहीं इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के 7 प्रकरण और लड़ाई-झगड़े के तीन प्रकरण दर्ज है।

Post a Comment

और नया पुराने