बाबूलाल के हत्या काण्ड में धोरीमन्ना रहा बंद, लोग हुए आक्रोशित









धोरीमन्ना। थाना क्षेत्र से महज ही सौ मीटर की दूरी पर सोमवार रात पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में एक युवक को चाकुओं से रौंदकर मार डाला। घटना के बाद लोगों में आक्रोश फूट गया और भारी संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और खून से लथपथ युवक की अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद टीम आरोपी की तलाश में जुट गई।पुलिस के अनुसार बाबूलाल पुत्र पूनमाराम विश्नोई निवासी शिव मंदिर नेड़ी नाड़ी बस ऑपरेटर यूनियन में काम करता है। सोमवार रात 9.30 बजे बस स्टैंड पर खड़ा था इस दौरान मदनलाल देशांतरी समेत कुछलोग सफ़ेद बोलेरो में आए और उस पर हमला बोल दिया। चाकूबाजी से उसके शरीर पर किए ताबड़तोड़ वार से जगह-जगह खून निकल आया। मारपीट चाकूबाजी के बाद सभी साथी भागने में कामयाब हो गए। आसपास के लोगों की सूचना पर धोरीमन्ना पुलिस मौके पर पहुंची और खून से लथपथ युवक बाबूलाल को अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर हमलावरों की तलाश तेज कर दी। अभी तक पुलिस की टीम हमलावरों की तलाश में कई जगह दबिश दे चुकी थी, लेकिन हमलावरों का कोई सुराग नहीं लगा। विरोध में बस ऑपरेटरों ने पुरे दिन बसो का चक्काजाम रखा विरोध में धोरीमन्ना पूरें दिन बंद रहा आरोपियो की गिरफ्तार करने को लेकर परिजन एवं ग्रामीण धरने पर बैठे तथा हाइवे ऍन एस १५ को जाम किया कलेक्टर भानु प्रकाश एटरू एवं एस पी हेमंत शर्मा पहुंचे मौके पर पहुँच कर समझाईश कर रास्ता खुलवाया तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिश उपाधीक्षक रमेश मीणा के नेतृत्व में देवीचन्द ढाका थानाधिकारी धोरीमन्ना देवाराम चौधरी थानाधिकारी गुड़ामालानी राजेन्द्र चौधरी थानाधिकारी सिणधरी उम्मेद सिंह थानाधिकारी आर जी टी नगर की टीम गठित कर जाँच शुरू कर दी गई शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौपा।

Post a Comment

और नया पुराने