राजस्थान बजट: शिक्षकभर्ती के लिए नहीं होगा टेट

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करते हुए सोमवार सुबह प्रदेश की आर्थिक तस्वीर पेश की। राजे ने राज्य की खस्ता आर्थिक हालत के लिए पूर्ववर्ती गहलोत सरकार को जिम्मेदार
ठहराया। बजट पेश करते हुए राजे ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने लापरवाह मुखिया की तरह काम करते हुए धन खर्च किया। मुख्यमंत्री ने बजट में सड़क, बिजली और पानी पर विशेष्ा जोर दिया। चमचमाएगी राज्य की सड़कें मुख्यमंत्री राजे ने प्रदेश की सड़कों को प्राथमिकता देते हुए कहाकि सरकार राज्य में सड़कों का जाल
बिछाएगी। प्रदेश की खस्ताहाल सड़कों को सुधारा जाएगा। 2017 तक सभी सड़कों को ठीक कर दिया जाएगा। 530 गांवों में आरसीसी सड़के बनाई जाएगी। 20 हजार किलोमीटर सड़के बनाई जाएगी। कैला देवी से करौली तक फॉर लेन राजमार्ग बनेगा। प्रमुख बस अड्डों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। राजस्थान स्टेट हाइवे
प्राधिकरण बनेगा। आरएसआरटीसी को घाटे से निकाला जाएगा। रोडवेज को हर महीने 10 करोड़ रूपये का अनुदान दिया जाएगा। 16 अंतरराज्यीय चैक पोस्टों का कंप्यूटरीकरण किया जाएगा। शुरू होगी इंटर स्टेट हवाई सेवा जल्द ही इंटर स्टेट हवाई सेवा शुरू होगी। इसके लिए सरकार पवन हंस कंपनी से एमओयू करेगी।
धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए हैलीकॉप्टर की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही राज्य के गांवों को शहरों की तरह विकसित किया जाएगा। चूरू में नेचर पार्क बनाया जाएगा। राजस्थान दिवस को ट्यूरिज्म मैप पर लाया जाएगा। जयपुर में वाटर पार्क स्थापित होगा। मिशन लाइवलीहुड की स्थापना होगी। 24 घंटे बिजली का वादा राजे ने कहाकि सरकार का लक्ष्य 24 घंटे बिजली देना है। इसके तहत 3.11 लाख लंबित कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे। डार्क जोन के बाहर ऑन डिमांड बिजली कनेक्शन देंगे। बंद - बंद सिंचाई वाले किसानों को त्वरित
बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। वहीं उद्योगों को गुणवत्तापूर्ण बिजली मुहैया कराई जाएगी। साथ ही बिजली कंपनियो को घाटे से निकाला जाएगा। 33केवी के 220 स्टेशन स्थापित होंगे। निजी सहयोग से सोलर एनर्जी प्लांट स्थापित किए जाएंगे। 25 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। वाटर चार्जेज की होगी समीक्षा राजस्थान ड्रिंकिग वाटर कॉर्पोरेशन की स्थापना होगी। शहरी पेयजल आपूर्ति योजना का पुनर्गठन किया जाएगा। राजस्थान रिवर बेस्ड ऑथोरिटी की घोषणा। प्रदेश में वाटर चार्जेज की समीक्षा होगी। नदियों को जोड़ने का काम किया जाएगा। इंदिरा गांधी नहर और गंगनहर की सफाई की जाएगी। पेयजल के लिए 250 बिलियन का ऋण लिया जाएगा। राजस्थान के पांच शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। गुरू गोलवलकर जनसहभागिता योजना फिर से शुरू की जाएगी। टेट को खत्म किया राजे ने कहाकि अगले पांच साल के दौरान सरकार 15 लाख रोजगार पैदा करेगी। प्रदेश के युवाओं को रोजगार के योग्य बनाने के लिए
स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी खोली जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश में सात मेडिकल कॉलेज और 3 इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जाएंगे। प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों में सीटों की संख्या बढ़ाकर 700 करने की घोषणा। वहीं दो सरकारी बीएड कॉलेज खोलें जाएंगे। प्रदेश की सभी पंचायत समितियों पर अगले दो साल में आईटीआई
स्थापित होगी। शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों को राहत देते हुए सरकार ने इसके लिए केवल एक परीक्षा आयोजित कराने की घोषणा की है। इसके तहत राजस्थान पात्रता परीक्षा(टेट) को समाप्त कर रीट को शुरू किया जाएगा। वहीँ  छात्राओं को अबसरकार पुन: साइकिल वितरित की जाएगी। जयपुर मेट्रो और रिफाइनरी पर निशाना
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं जयपुर मेट्रो और रिफाइनरी पर निशाना साधा। राजे ने कहाकि जयपुर में मेट्रो अव्यवहारिक था। उन्होंने विशेषज्ञों का हवाला देते हुए इस
योजना की निंदा की। इसके साथ ही रिफाइनरी पर कहाकि जमीन भी हमारी और पैसा भी हमारा, बावजूद इसके
सरकार की इसमें केवल 26 फीसदी हिस्सेदारी होगी। सरकार इस पर विचार करेगी। राजस्थान मेगा डेजर्ट सर्किट स्थापित किया जाएगा। इसके तहत जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर और सांभर को जोड़ा जाएगा।
राजस्थान दिवस को ट्यूरिज्म मैप पर लाया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने