सरपंच, ग्रामसेवक समेत पांच जनों के खिलाफ धोखाधड़ीका मामला दर्ज

पंचायत समिति धोरीमन्ना की ग्राम पंचायत
भूणिया में एक ग्रामीण का फर्जी जोब
कार्ड तैयार कर करीब बीस हजार रुपए का गबन
करने का खुलासा हुआ है। इस संबंध में सरपंच,
ग्राम सेवक समेत पांच जनों के खिलाफ पुलिस
थाना धोरीमन्ना में मामला दर्ज
किया गया है। उल्लेखनीय है कि सरपंच ग्राम
सेवक बीते एक साल से फर्जी जोब कार्ड
बनाकर मजदूरी पेटे राशि उठाते रहे। मेट से
हकीकत का पता चला तो मामले
का पर्दाफाश हुआ।
पुलिस ने बताया कि ओमप्रकाश पुत्र
देराजराम
निवासी सुथारों की ढाणी भूणिया ने
मामला दर्ज करवाया कि ग्राम पंचायत
भूणिया के ग्रामसेवक सत्यनारायण बैरवा,
सरपंच प्रमिला देवी, रोजगार सहायक
पूनमाराम विश्नोई, ग्राम
सेवा सहकारी समिति भूणिया के व्यवस्थापक
हरिराम चौधरी, मेट मूलाराम ने वर्ष 2013 में
मनरेगा योजना में उसके नाम
का फर्जी जॉबकार्ड तैयार किया। बाद में
मनरेगा कार्य पर नियोजित श्रमिक दर्शाते
हुए भुगतान उठा लिया। इस दौरान 19,936
रुपए का भुगतान उठाया, जबकि उसने एक दिन
भी कार्य नहीं किया। पुलिस ने
धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Post a Comment

और नया पुराने