लोकसभा चुनाव: राजस्थान में इन दिग्गजों को मिला टिकट

नई दिल्ली/जयपुर। कांग्रेस ने मंगलवार देर शाम लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की। इसमें कुल 58 नाम हैं, जिनमें से सर्वाधिक 15 राजस्थान के हैं। जयपुर से महेश जोशी और जयपुर ग्रामीण से सी.पी. जोशी को मैदान में उतारा है।

प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट को अजमेर से ही टिकट दिया गया है। मुरादाबाद से सांसद मोहम्मद अजहरूद्दीन को इस बार टोंक-सवाईमाधोपुर सीट से टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने अब तक प्रदेश की 25 में से 23 सीटें घोषित कर दी हैं। अब दौसा और भरतपुर के नाम घोषित होने बाकी हैं।
5 सांसदों को फिर मौका
सी.पी. जोशी
जयपुर ग्रामीण
(कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, भीलवाड़ा से सांसद। पूर्व केंद्रीय मंत्री)
महेश जोशी
जयपुर
(जयपुर से सांसद, पिछला चुनाव 16 हजार 99 मतों से जीता था)
ज्योति मिर्घा
नागौर (नागौर से सांसद)
गोपाल सिंह शेखावत
राजसमंद (सांसद)
चंद्रेश कुमारी
जोधपुर (जोधपुर राजघराने से ताल्लुक। वहीं से सांसद और केंद्रीय मंत्री)
5 नए चेहरों को मौका
अजहरूद्दीन
टोंक-स.माधोपुर
(भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान। पहली बार राजस्थान से मौका मिला)
मुन्नी देवी गोदारा, पाली
(जोधपुर जिला देहात महिला कांग्रेस अध्यक्ष। सांसद बद्री राम जाखड़ की बेटी)
रेशम मालवीय
बांसवाड़ा
(पूर्व मंत्री महेन्द्र जीत सिंह मालवीय की पत्नी)
लक्खीराम बैरवा
करौली-धौलपुर
(टोडाभीम के एक स्कूल में तृतीय श्रेणी अध्यापक)
प्रताप पूनिया
चूरू
( तारानगर से भाजपा विधायक जयनारायण पूनिया के भतीजे हैं और जिला परिषद सदस्य रह चुके हैं)
4 अन्य सीटों का हाल
सचिन पायलट
अजमेर
(कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री)
मास्टर भंवर लाल मेघवाल
श्रीगंगानगर
(पूर्व सरकार में शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं। विवाद के चलते मंत्री पद से इस्तीफा)
प्रमोद जैन भाया
बारां-झालावाड़
(पूर्व मंत्री, इस बार विस चुनाव हारे। पिछली बार पत्नी ने सांसद का चुनाव लड़ा था)
अशोक चांदना
भीलवाड़ा
(पहली बार विधायक बने हैं। युवक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भी। सचिन पायलट के करीबी माने जाते हैं)

Post a Comment

और नया पुराने