भाजपा में शामिल होंगे ऊ-ला-ला फेम बप्पी लहरी

नई दिल्ली। 2004 में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने दर्जनों फिल्म स्टार्स और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी अन्य हस्तियों को पार्टी में शामिल किया था लेकिन पार्टी को कोई फायदा नहीं हुआ और चुनाव में उसे मुंह की खानी पड़ी। स्टार्स भी भाजपा को जीत नहीं दिलवा सके। 10 साल बाद भाजपा फिर से उसी अनुभव को दोहराना चाहती है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक भाजपा मुख्यालय ने दावा किया है कि उसके नेतृत्व ने बप्पी लहरी के नाम पर विचार किया है। उनको पार्टी में शामिल करने पर जल्द फैसला ले लिया जाएगा। हालांकि बप्पी लहरी ने इस संबंध में चुप्पी साध रखी है। 

कोलकाता में जन्मे 61 वर्षीय बप्पी लहरी चार दशक से मुंबई में रह रहे हैं। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि वे कोलकाता से चुनाव लड़ेंगा या मुंबई से या फिर सिर्फ भाजपा के लिए प्रचार करेंगे। सूत्रों के मुताबिक भाजपा की अगले दो माह में कई मशहूर हस्तियों को पार्टी में शामिल करने की योजना है।

Post a Comment

और नया पुराने