ये हो गई है राजनीती की पराकाष्ठा?

दोस्तों राजनीती कि पराकाष्ठा देखे। यदि देश कि खातिर कोई शहीद होता है
तो उसके परिवार को पुरुस्कार के रूप में सरकारी सहायता दी जाती जिससे
उसका परिवार शहीद कि अनुपस्थिति में दुखी न हो और जिसे भी पुरुस्कार दिया
जाता है
Rajasthan
वो अच्छे काम के लिए दिया जाता है लेकिन राजनीती में इस बार उन

लोगो के परिवारो को टिकट दिया गया है जिन्होंने घिनोनी वारदात कि
है..जैसे बाबूलाल नागर के भाई को टिकट महिपाल मदेरणा कि पत्नी को टिकट और
मलखान विश्नोई  कि माँ को टिकट ... दोस्तों ये है राजनीती कि पराकाष्ठा
अब आप सोचे ऐसे राजनितिक दल देश को क्या देंगे... आज देश की दिशाहीन तथा
भ्रष्ट राजनीति के कारण ही ये सारी विसंगतियां पैदा हो रही है। आलेख में
... जिन्होंने कभी गरीबी देखी ही नहीं भला ऐसे लोगों से गरीबी रेखा
खिंचवाना गरीबों के साथ एक भद्दा मजाक है सोचो समझो विचार
करो...अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सबसे ज्यादा दुरूपयोग में आने वाला शब्द
है. हमको समझाया जाता है कि भारत एक लोकतंत्र है. हमारा लोकतांत्रिक
संविधान अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्रदान करता है. लेकिन क्या संविधान
प्रदत्त यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देश के टुकडे टुकडे करने की आज़ादी
भी देती है. ये है राजनीती।
सोशल मीडिया नेटवर्क रिपोटर- प्रकाशचंद बिश्नोई - धोरीमन्ना
Update On
http://khabar.rajasthannews1.com/2013/11/is-this-is-the-culmination-of-politics.html#.UoDfOQI6y6w.facebook

2 टिप्पणियाँ

  1. ये भारत की राजनीति है इसमें कैसी ही पराकाष्ठा हो सकती है ! :d

    जवाब देंहटाएं
  2. रतन सिंह शेखावत जी,
    राजनीति भारत कि है। जो आप ने अर्टिकल पढ़ा है ये राजनीति नेताओ की है [-(

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने