कोरोना को हराने में कोई पूरा विश्नोई परिवार जुटा है तो कहीं घरों से सैकड़ों किलोमीटर दूर दे रहा है ड्यूटी

जोधपुर. उपखंड क्षेत्र के अरटिया खुर्द गांव के पंवार परिवार के छह सदस्य कोरोना को हराने में जुटे हुए हैं। अमर व उनकी पत्नी मंजू जोधपुर एम्स में ड्यूटी दे रहे हैं। इनके 10 माह का पुत्र है। जिसकी देखरेख नाना नानी कर रहे हैं। इसी परिवार के दो भाई और बहनें भी फर्ज निभा रहे हैं। राजेश विश्नोई महात्मा गांधी अस्पताल जोधपुर मेल नर्स है। डॉ अशोक बिश्नोई वर्तमान में जैसलमेर जिले के कौशल विकास अधिकारी के रूप में संपूर्ण जिले में सर्वे की कमान संभाल रहे हैं। 

बहन बरखा विश्नोई एम्स में सीनियर नर्सिंग अधिकारी है। इनके भी बेटे-बेटी को नाना-नानी संभाल रहे हैं। वहीं, परिवार की बहू सरिता महेंद्र पंवार बाप तहसील में एएनएम है। वहीं, लाेहावट के पल्ली अस्पताल के लैब टेक्नीशियन श्रवणकुमार विश्नोई जोधपुर में कोरोना के हॉट स्पॉट एरिया में अपनी ड्यूटी दे रहे हैं। वे अपनी टीम के साथ भीतरी जोधपुर शहर में कोरोना के हॉट स्पॉट बागर चौक सीएचसी पर लगे हैं। 15 अप्रैल से जोधपुर में ड्यूटी लगी है। सबसे विकट कार्य है। मरीजों का सैंपल ले रहे हैं। विश्नोई और उनकी टीम को महज एक पीपीई किट मिला और सीधे संक्रमित मरीज के पास जाकर सैंपल लेने पड़ रहे हैं। श्रवणकुमार और मूलचंद, बंशीलाल विश्नोई अनोपसिंह और किशनलाल की टीम ने बागर चौक क्षेत्र 5 दिन में 433 मरीजों के सैंपल लेकर मेडिकल कॉलेज में भेजे हैं। श्रवण कुमार बताते हैं कि देश पर आज बड़ा संकट है। इससे पार हो जाएं इसके बाद परिजनों से मिलने गांव जाएंगे।

Post a Comment

أحدث أقدم